Posts

Showing posts from December, 2019
सरकार ने माना- फर्जी हैं देश के 57% "डॉक्टर", 31 फीसदी 12वीं से आगे पढ़े भी नहीं 2018 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में कहा था कि देश में 57 फीसदी से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों की रिपोर्ट गलत है। लेकिन, अब वही स्वास्थ्य मंत्रालय WHO की रिपोर्ट की पुष्टि कर रहा है। देश के अधिकांश एलोपैथ की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर झोलाछाप हैं। यह जानकारी 6 अगस्त को प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के जरिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। राष्ट्रीय मेडिकल आयोग विधयेक पर पूछे जाने वाले सवालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टरों की उपलब्धता में काफी अंतर है। ऐसे में ग्रामीण भारत की अधिकांश आबादी झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में है। देश में एलोपैथी की प्रैक्टिस करने वाले 57.3 फीसदी डॉक्टरों के पास योग्यता ही नहीं है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2016 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में काम करने वाले 57.3% मेडिकल की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर झोलाछाप हैं और उनके पास कोई मेडिकल से संबंधित डिग्री नहीं है। गौरतलब है क...